इस पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने शाम 6.29 बजे ट्वीट किया कि कौन सा यू-टर्न? अभी तो बातचीत चल रही थी। आपका (राहुल गांधी) ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन की इच्छा नहीं, मात्र दिखावा है। मुझे दुख है कि आप बयानबाजी कर रहे हैं। आज देश को मोदी-शाह के खतरे से बचाना अहम है। दुर्भाग्य है कि आप यूपी और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बांटकर भाजपा की मदद कर रहे हैं।
बुधवार को होगी नए सिरे से बातचीत
सूत्रों का कहना है कि आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन के लिए बुधवार को नए सिरे से बातचीत होगी। आप चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में भी गठबंधन करने के साथ दिल्ली में 5:2 (5 आप, 2 कांग्रेस) के फार्मूले का प्रस्ताव रखेगी। एनसीपी नेता शरद पवार की मध्यस्थता में दूसरी बार होने जा रही बातचीत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और ‘आप’ नेता संजय सिंह शामिल होंगे।