एसएससी पेपर लीक मामले में आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई होगी। इससे पहले सुनवाई पर कोर्ट ने एसएससी पेपर लीक मामले में जांच के लिए दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा था। एसएससी पेपर लीक मामले में हजारों परीक्षार्थी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि छात्र 27 फरवरी से एसएससी दफ्तर सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। सीबीआई जांच की मांग मान लेने के बावजूद छात्र यहां से जाने को तैयार नहीं है। छात्रों की मांगें हैं कि सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग बेंच के अधीन एसएससी द्वारा गत वर्ष कराई गई सभी परीक्षाओं और संपूर्ण कार्यप्रणाली की सीबीआई से निष्पक्ष और तय समय में जांच हो। यही नहीं जांच पूरी होने तक एसएससी द्वारा कराई जाने वाली (अभी चल रही) सभी परीक्षाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।
आपको बता दें कि पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद एसएससी ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) के दूसरे चरण को तकनीकी गड़बड़ियों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया था।