Site icon Overlook

10 हजार से ज्यादा लोगों ने संक्रमणरोधी टीका लगवाया

गुरुग्राम। जिले में गुरुवार को सरकारी और निजी को मिलाकर कुल 148 केंद्रों पर लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। इन केंद्रों पर कुल 10 हजार 215 लोगों ने संक्रमण रोधी वैक्सीन का टीका लगवाया। जिनमें से 3763 लोगों को पहली डोज और 6452 लोगों को दूसरी डोज लगी। कुल लोगों में से 9243 लोगों को टीका जिला स्वास्थ्य विभाग ने लगाया। जबकि 972 लोगों ने निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर टीका लगवाया। इसी के साथ गुरुवार को जिले में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन का आंकड़ा 37 लाख 33 हजार 360 पर पहुंच गया।

वैक्सीन लगवाने वालों में 9060 लोग 18 से 44 वर्ष की आयु के बीच के शामिल रहे। जिनमें से 3506 लोगों को पहली डोज और 5554 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। इनके अलावा 45 वर्ष व इससे ऊपर आयु के 1150 लोगों ने भी वैक्सीन लगवाई। जिनमें से 257 लोगों को पहली डोज और 893 लोगों को दूसरी डोज लगी। वैक्सीन लगवाने वालों में तीन स्वास्थ्य कर्मी और दो फ्रंटलाइन वर्कर भी शामिल रहे।

Exit mobile version