Site icon Overlook

मुखबिरों को 64 लाख देकर वर्ष 2021 में पुलिस ने पकड़े 385 बदमाश, जघन्य अपराधों के सैकड़ों मामले सुलझे

साल 2021 में हरियाणा पुलिस ने 64 लाख, 30 हजार रुपये मुखबिरों पर खर्च करके 385 मोस्टवांटेड बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। इन अपराधियों की गिरफ्तारी से लूट, डकैती, रंगदारी, हत्या, हत्या के प्रयास और स्नैचिंग सहित जघन्य अपराधों के सैकड़ों मामले सुलझे हैं। डीजीपी पीके अग्रवाल ने बताया कि संगठित अपराध से निपटने के लिए गठित स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) सहित हमारी फील्ड इकाइयों ने इन अपराधियों और गैंगस्टरों का एक डेटाबेस तैयार किया, जिससे उनके ठिकानों का पता लगाते हुए काबू किया जा सका।

Exit mobile version