Site icon Overlook

पाकिस्तान : बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनकर कोर्ट पहुंचे इमरान खान !

पाकिस्तान इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। अब भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने इमरान खान का एक वीडियो शेयर कर पाकिस्तान के मौजूदा हालात पर चुटकी ली है। दरअसल खुशबू सुंदर ने इमरान खान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सिर पर बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनकर कोर्ट की पेशी के लिए जाते दिख रहे हैं। इस पर खुशबू सुंदर ने तंज कसते हुए ट्वीट में लिखा कि ‘आपको याद दिला दें कि हम भी उसी समय आजाद हुए थे।’ भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पड़ोसी के घर में अव्यवस्था का माहौल है। जिनके पूर्व प्रधानमंत्री को संभवतः गोली के निशाने से बचाने के लिए उनके सिर पर एक बाल्टी रखी गई है।

Exit mobile version