Site icon Overlook

पांच महीने बाद मुंबई में कोरोना से 9 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 43,211 नये मामले सामने आये, जो एक दिन पहले सामने आये मामलों से 3,195 कम हैं। वहीं 19 और लोगों की महामारी से मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में ओमीक्रोन के 238 नये मामले भी सामने आये, जिससे कोविड के इस नये स्वरूप के कुल मामले बढ़कर 1,605 हो गए। राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 46,406 मामले सामने आये थे जबकि 36 मरीजों की मौत हो गई थी।मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से नौ लोगों की मौत हो गई, जो 11 अगस्त 2021 के बाद से एक दिन में मृतकों की सबसे अधिक संख्या है। इसके अलावा संक्रमण के 11,317 नए मामले सामने आए। बृह्नमुंबई नगर निगम ने यह जानकारी दी। बीएमसी के बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,81,306 हो गई जबकि मृतकों की कुल तादाद 16,435 तक पहुंच गई है।

Exit mobile version