Site icon Overlook

पलवल मे हुआ ठगी का मामला,1.32 लाख रुपये ठगे -चोरो ने बना लिया धंधा

शहर भर मे क्राइम बढ़ता जा रहा है। जिसमे चोरी और ठगी के मामले ज्यादा तर सामने आते है। ऐसा ही एक  मामला पलवल से सामने आया है जंहा दो लोगो से एक लाख, 32 हजार रुपये ठग लिए गए और चोर फरार हो गए। सी सी टी वी की मदद से चोरो को पहचानने की कोसिस की जा रही है। एक शक्श का कहना है की वह नोटों की गद्दी को बैग मे डाल कर पैसे जमा करने के लिए गया था। तभी किसी ने उसके बैग से  की  गड्डी निकाल ली और नकली बैग मे डाल दी जब उसने यह देखा तो वह आस्चर्य्यजनक रह गया। उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

Exit mobile version