Site icon Overlook

नारनौल : स्कूल बस व डंपर के बीच हुई टक्कर, करीब 12 छात्र व एक अध्यापक घायल –

नारनौल क्षेत्र में कोहरे का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसकी वजह से मंगलवार सुबह डंपर व स्कूल बस के बीच टक्कर हो गई। गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। राठ इंटरनेशनल स्कूल कुंड की बस को मंगलवार सुबह एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे करीब 12 छात्रों को चोट लगी, बाकी सभी सुरक्षित है। जानकारी के लिए स्कूल की बस सुबह आठ बजे नारनौल से विद्यार्थियों को लेकर कुंड जा रही थी। बताया जा रहा है कि स्कूल में करीब दो दर्जन छात्र बैठे हुए थे। दुर्घटना के बाद बच्चों की चीख पुकार शुरू हो गई। जिसके बाद आसपास के लोग बच्चों व अन्य को बाहर निकालने में जुट गए। इसके बाद घायलों को निजी व सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें छुट्टी दे दी। पुलिस सूचना के बाद से कार्रवाई में जुटी हुई है।

Exit mobile version