Site icon Overlook

दिल्ली : मैंने कोई बदमाशी भी नहीं की… तब भी मुझे छत से नीचे फेका……..

दिल्ली के मॉडल बस्ती में प्राइमरी स्कूल से एक टीचर ने एक छात्रा को स्कूल की पहली मंजिल से फेक दिया। छात्रा को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एमसीडी स्कूल की दो महिला टीचर्स ने आपसी झगड़े में 5वीं क्लास की बच्ची को पहले पेपर कटर से मारा फिर पहली मंजिल से फेंक दिया। घटना में बच्ची के सिर में चोट आई, जिसका इलाज हिंदूराव अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची। पीड़ित बच्ची ने अस्पताल में बताया कि शिक्षक ने पहले कैंची से उसे मारा। टीचर उसके बाल भी काट रही थी। पीड़िता ने बताया कि क्लास में उसने कोई बदमाशी भी नहीं की थी फिर भी शिक्षक ने उसे छत से फेंक दिया।

Exit mobile version