Site icon Overlook

दिल्ली मे टोल टैक्स की कीमते बढ़-Delhi-Meerut Expressway

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की कीमत बढ़ गयी है. यंहा हलकी गाड़िओ का शुल्क 155 रूपए है. बतादे की यह टोल हाल ही मे आजसे चालू हुआ है. जिसकी वजह से कुछ गाड़िया तो बिना टोल दिए ही चली गयी है। वंहा के मैनेजर ने बताया की कच दिनों मे पूरी व्यवस्था के साथ टोल शुल्क लिया जायेगा. और सभी गाड़िओ को निस्कासि मिलेगी। यह टोल मेरठ से सराय काले खा तक के लिए है. जिसमे काशी टोल प्लाजा, भोजपुर, रसूलपुर, डासना, डूंडाहेड़ा, इंदिरापुरम, सरायकाले खां ये सभी टोल पड़ते है.

Exit mobile version