पंचकूला। डेरा प्रमुख राम रहीम की 11 जनवरी को सीबीआइ कोर्ट में पेशी को लेकर पंचकूला में कानून-व्यवस्था के संदर्भ में डीसी मुकुल कुमार ने अफसरों की बैठक ली। डीसी ने कहा कि सुरक्षा को लेकर 17 महत्वपूर्ण स्थानों का चयन कर वहां पर नाकों की व्यवस्था की गई है, ताकि हर व्यक्ति और वाहन पर पैनी नजर रखी जा सके।
प्रशासन ने अधिकारियों और कर्मचारियों की छुïिट्टयां रद करते हुए 9 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए हैं जो कोर्ट कांप्लेक्स, लघु सचिवालय, पुराना पंचकूला, माजरी चौक, बेलाविस्टा चौक, डीआइ कट सेक्टर-1, सूरज सिनेमा सेक्टर-1, रेड बिशप सेक्टर-1 और लघु सचिवालय सेक्टर-1 में पुलिस के अधिकारियों के साथ तैनात रहेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त को कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी
कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ उपमंडल अधिकारी नागरिक पंचकूला और कालका भी अपने-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण प्रभारी होंगे
आरडब्ल्यूए से बनाएं संपर्क
उपायुक्त ने संबधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को भी कहा कि अपने क्षेत्र में सरपंचों से तालमेल बनाए रखें और यह सुनिश्चित करें कि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की सूचना उनके पास हो। उन्होंने उपमंडल अधिकारी नागरिक पंचकूला को भी विभिन्न सेक्टरों की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (आरडब्ल्यूए) के पदाधिकारियों से व्यक्तिगत स्तर पर संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। लोगों को बताएं यदि कहीं पर असामाजिक तत्वों की कोई संदिग्ध गतिविधियां संज्ञान में आएं, तो उनकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन और पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें।
नाम चर्चा घरों और सार्वजनिक स्थानों पर नजर