Site icon Overlook

कासगंज में खुले स्कूल, बजी घंटी, मिले सहपाठी, कम रही पहले दिन विद्यार्थियों की संख्या

सोमवार सुबह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बधारी कला इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, बीएवी इंटर कॉलेज सहित कई स्कूलों में जब स्थिति देखी गई तो कहीं तो विद्यार्थियों की संख्या बेहद कम थी, जबकि कहीं उत्साह दिखाई दिया।

कोरोना काल में लंबे समय के बाद विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूल सोमवार से खुले। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 50 फीसदी क्षमता के साथ कक्षाएं संचालित की गईं। पहले दिन विद्यार्थियों में कहीं उत्साह दिखाई दिया तो कहीं संख्या बेहद कम रही। हालांकि अधिकांश अभिभावक सहमति पत्र लेकर विद्यार्थियों के लिए विद्यालय भेजने को तैयार हैं।

पिछले लगभग पांच महीने से विद्यालय विद्यार्थियों के लिए बंद थे, लेकिन अब सरकार ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय खोलने के निर्देश दिए। सोमवार को पहले दिन दो पालियों में कक्षाएं शुरू हुईं। सुबह 8 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे की पालियां बनाई गई हैं। 50 फीसदी विद्यार्थी पहली पाली में और 50 फीसदी विद्यार्थी दूसरी पाली में बुलाए गए। सुबह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बधारी कला इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, बीएवी इंटर कॉलेज सहित कई स्कूलों में जब स्थिति देखी गई तो कहीं तो विद्यार्थियों की संख्या बेहद कम थी, जबकि कहीं उत्साह दिखाई दिया। जीजीआईसी में छात्राएं पहले दिन कम ही पहुंचीं, जबकि बधारी कला इंटर कॉलेज, बीएवी इंटर कॉलेज और सरस्वती विद्या मंदिर में सीमित संख्या में विद्यार्थी थे। इधर डीआईओएस एसपी सिंह विद्यालयों के निरीक्षण के लिए निकले। डीआईओएस ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल खुलवाए हैं।

Exit mobile version