Site icon Overlook

राजस्थान :जयपुर की फेमस दुकान पर कचोरी मे निकला छिपकली का आधा सर

जयपुर की मशहूर दुकान रावत कचोरी मे मरी हुई छिपकली निकली है। जैसे ही व्यक्ति ने सोमवार को कचोरी निवाला मुंह में रखा, मरी हुई छिपकली का कटा सिर मुंह में आ गया। हालांकि वह आधी कचोरी खा चूका था। न्होंने इसकी शिकायत रावत मिष्ठान के मैनेजर से भी की थी। मैनेजर ने गलती मानते हुए बाकी कचोरी की बिक्री रोक दी थी। पुरे मामले की शिकायत जयपुर के सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा को दी गयी। उन्होंने फूड इंस्पेक्टर को जांच के आदेश दिए हैं। कचोरी के सैंपल लिए गए हैं। सीएमएचओ ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई होगी।

Exit mobile version