Site icon Overlook

फरीदाबाद : जिले का AQI पहुंचा ख़राब स्थिति में , अस्प्ताल में सास और ह्रदय रोगी की संख्या बढ़ रही है

फरीदाबाद जिले का 345 AQI लेवल पहुंचा ख़राब स्थिति में , डॉक्टरों ने बताया की अस्पतालों में सास और ह्रदय रोगी की संख्या बढ़ रही है। दिवाली के बाद सास रोगिओं की संख्या दो गुनी बढ़ गयी है। डॉक्टरों मरीजों की डोस बढ़ा रहे है।

Exit mobile version