Site icon Overlook

नूह में धारा 144 लागू , सभी स्कूल कॉलेज बंद इंटरनेट सेवाएं भी हुई बंद –

नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार ने जिलावासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपसी भाईचारे के साथ मिलकर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बृजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसक घटना निंदनीय है, ऐसे में जिला प्रशासन लोगों से अपील करता है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर धारा-144 लागू की गई है। इसके अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम सहित जिले के अन्य इलाकों में मंगवार को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी प्रकार की अफवाहें आदि ना फैलाई जा सकें।

Exit mobile version