Site icon Overlook

धरने पर बैठी छात्राओं के समर्थन में जुटे किसान,

टोहाना के रतिया रोड स्थित श्री दुर्गा महिला महाविद्यालय के बाहर शनिवार को छात्राओं के प्रदर्शन के लिए महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें किसान संगठनों के प्रतिनिधियों सहित सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। महापंचायत की अध्यक्षता कॉलेज प्रिंसिपल किरण मंगला ने की। इस दौरान कानून व्यवस्था को बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। इस प्रदर्शन के दौरान छात्राओं व स्टाफ ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की तथा कॉलेज को सरकार के अधीन करने की मांग को उठाया। जिसमें किसान नेता जोगिंदर नैन, किसान नेत्री सुमन हुड्डा भी पंहुचीं। इस दौरान किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि टोहाना में सरकार के तीन-तीन नेता होने के बावजूद बेटियां सड़क पर बैठी हुई हैं, लेकिन सरकार के नुमाइंदे चुपचाप बैठे हैं। रवि आजाद ने कहा कि सरकार ने शीघ्र मांग को नहीं माना तो वे आंदोलन को तेज करते हुए इन नेताओं के घर के आगे धरना देने से पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान किसान नेता जोगिंदर नैन ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है लेकिन उसके बावजूद बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाए सामने आ रही हैं। किसान नेताओं ने मंच से छात्राओं की मांगो का समर्थन करते हुए प्रशासन से कॉलेज को अपने अधीन लेने की मांग की ताकि बच्चों का भविष्य बन सके।

Exit mobile version