Site icon Overlook

तमिलनाडु में अब उनको ही महीने में 100 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी, जो बिजली कनेक्‍शन को आधार नंबर से लिंक करेंगे –

सरकार के ऐलान के बाद से ही तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने उपभोक्ताओं के आधार को उनके उपभोक्ता नंबर से जोड़ना शुरू कर दिया है।अब शिकायतें आ रही हैं कि इस काम के लिए बनाए गए कांउटरों पर ग्राहकों को काफी समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है। हर हाल में इस काम को पूरा करना चाह रही तमिलनाडु सरकार ने अब बिजली विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया है कि आधार से बिजली कनेक्‍शन जुड़वाने आ रहे ग्राहकों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। सरकार ने कहा है कि किसी भी हाल में आधार लिंकिंग का कार्य बाधित नहीं होना चाहिए। बिजली कनेक्‍शन को आधार से लिंक करने के काम में भ्रष्‍टाचार को रोकने के लिए सेक्‍शन ऑफिसर को जिम्‍मेदारी दी गई है। आधार-बिजली कनेक्‍शन नि:शुल्‍क लिंक किया जा रहा है। बिजली कनेक्‍शन खाते को आधार से लिंक करने के लिए सरकार ने स्‍पेशल काउंटर 28 नवंबर से शुरू किए हैं.

Exit mobile version