Site icon Overlook

उत्तर प्रदेश : पीएम नरेंद्र मोदी का विमान पहुंचा अलीगढ़ –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान 1 बजकर 45 मिनट पर अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में पहुंचा। कुछ देर में ही मंच पर पहुंचेंगे। पीएमओ से जारी कार्यक्रम के अनुसार वे 40 मिनट जनसभा को संबोधित करेंगे। पब्लिक के बैठने के लिए जर्मन हैंगर तकनीक से पंडाल बनकर तैयार किया गया है। लीगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सतीश गौतम और हाथरस से अनूप वाल्मीकि के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी आज शहर के नुमाइश ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी जनता को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंच गए हैं। योगी ने पीएम मोदी को अलीगढ़ का ताला प्रतीक देकर स्वागत किया। अलीगढ़ और हाथरस भाजपा प्रत्याशियों ने कमल का फूल देकर पीएम मोदी का स्वागत किया।

Exit mobile version