Site icon Overlook

आम आदमी पार्टी की रैली में सांसद भगवंत मान ने खाई शराब न पीने की कसम

आम आदमी पार्टी की रैली में सांसद भगवंत मान ने मंच से कभी शराब न पीने की कसम खाई। मान ने कहा कि उनको शराब पीने के नाम पर बदनाम किया जा रहा था लेकिन उन्होंने एक जनवरी से शराब को हाथ नहीं लगाया।

मान ने कहा कि उनकी मां ने भी उनको समझाया कि पंजाब के लोग तुझे बहुत चाहते हैं और विरोधी पार्टियों के नेताओं के पास तेरा कोई तोड़ भी नहीं है, अगर तू शराब छोड़ दे तो यह लोग पंजाब से ही चले जाएंगे। उनको बात समझ आ गई।

भगवंत मान ने मंच पर बैठी अपनी मां को लोगों के सामने बुलाया और अपनी मां की कसम खाकर कहा कि वह पंजाब व पंजाब के लोगों के हितों की रक्षा के लिए और उन्हें विरोधी पार्टियों के भ्रष्ट तंत्र से छुटकारा दिलवाने के लिए शराब छोड़ रहे हैं। मान के इस फैसले पर पंडाल तालियों से गूंज उठा।

Exit mobile version