Site icon Overlook

UPSSSC PET 2021: क्या 24 अगस्त को होने वाली परीक्षा में केवल वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाने वाले को ही मिलेगी एंट्री, ऐसे समझें पूरी बात

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने साल 2021 में लागू की जाने वाली पीईटी के एग्जाम शेड्यूल में परिवर्तन कर दिया है जिसके बाद अब यह परीक्षा 20 अगस्त कि जगह 24 अगस्त को होनी तय हुई है। इस परीक्षा में वैक्सीनेशन के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलने को लेकर उम्मीदवारों में संशय बना हुआ है जोकि आधिकारिक तौर पर सत्य नहीं है

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आयोजित जाने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया है। अब यह एग्जाम 20 अगस्त की जगह 24 अगस्त को दो पालियों में कराया जाएगा। आपको बता दें कि इस एग्जाम के लिए लगभग 21 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसके बाद परीक्षा में करीबन 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कोरोना महामारी के बाद उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली यह सबसे बड़ी परीक्षा मानी जा रही है जिस कारण आवेदनकर्ताओं के बीच इस बात की चर्चा की जा रही है कि क्या जिन उम्मीदवारों ने वैक्सीन लगवा ली होगी और जिनके पास परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट होगा केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर में एंट्री दी जाएगी। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में इसी बात की पुख्ता जानकारी आप लोगों के साथ साझा करने जा रहे हैं ताकि परीक्षा के समय आपको किसी भी तरह की चुनौतियों का समना न करना पड़े। लेकिन उससे पहले प्रतियोगी स्टूडेंट्स को यह भी बता दें कि इन दिनों सफलता द्वारा फ्री कोर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यदि आपको भी जल्द ही किसी प्रतियोगी एग्जाम में शामिल होना है तो आज ही इन निशुल्क कोर्स को ज्वॉइन कर अपने किसी भी एग्जाम का कंप्लीट रिवीजन और पक्की तैयारी कर सकते हैं। 

Exit mobile version