Site icon Overlook

UP TET: परीक्षा केंद्रों पर कुछ इस तरह से नजर रखेंगे अफसर, यूपी टीईटी में इस बार जानें क्या होगा नया?

28 नवंबर को होने वाली टीईटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग की आशंका को देखते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। परीक्षा केंद्रों का सीधा लाइव प्रसारण शासन में बैठे अफसर देख सकेंगे, इसके लिए प्राधिकारी कार्यालय की तरफ से आदेश जारी हो गए हैं। केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को सीधा कार्यालय से जोड़ा जाएगा।

 डीआईओएस द्वारा इसके लिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों को आदेश दिए जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों को एप के माध्यम से परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से जोड़ा जाएगा। बता दें कि जिले में दो पालियों में परीक्षा होगी इसमें पहली परीक्षा प्राथमिक स्तर और दूसरी पाली उच्च प्राथमिक स्तर की होगी। दोनों पालियों में 20,009 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

शिवकुमार ओझा, डीआईओएस बताते हैं कि यूपी टीईटी कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों का लाइव सीधा परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज में देखा जा सकेगा। केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों को सीधों वहीं से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

Exit mobile version