Site icon Overlook

School Reopen in UP : जूनियर हाईस्कूलों को 23 अगस्त और प्राथमिक स्कूलों को एक सितंबर से खोलने को सीएम योगी ने दिए निर्देश

School Reopen in UP : कक्षा एक से पांच तक के स्कूल एक सितम्बर से खुलेंगे। कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों में भी रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से पढ़ाई शुरू होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हुई एक बैठक में स्थिति का आकलन करते हुए स्कूल खोले जाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों के साथ ही उच्च, व्यावसायिक व प्राविधिक शिक्षा के सभी संस्थान खोले जा चुके हैं।

राज्य सरकार ने इन संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता व दो पालियों में पढ़ाई करवाने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या निजी संस्थानों पर लागू होगा। मुख्यमंत्री ने 18 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन केन्द्र कॉलेजों में ही लगाने के निर्देश दिए हैं। सभी विभाग अपने शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वैक्सीनेशन की रिपोर्ट भी तैयार कर रहे हैं।

प्राइमरी से लेकर माध्यमिक शिक्षा तक के संस्थान कोरोना संक्रमण बढ़ जाने के कारण होली के बाद बंद कर दिए गए थे। माध्यमिक शिक्षा के स्कूल पिछले वर्ष लॉकडाउन के बाद अक्तूबर, 2020 और प्राइमरी व जूनियर के संस्थान इसी वर्ष फरवरी व मार्च में खोले गए थे लेकिन कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के तेजी पकड़ते ही इन्हें बंद कर दिया गया था। उच्च शिक्षा में स्नातक व परास्नातक द्वितीय वर्ष की कक्षाएं सोमवार से शुरू हो चुकी हैं। स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं एक सितंबर से और स्नातक तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की कक्षाएं 13 सितंबर से चलेंगी।

Exit mobile version