Site icon Overlook

नए लेबर कोड्स: जल्दी ग्रेच्युटी से लेकर वर्क-फ्रॉम-होम और ओवरटाइम पे तक—जानें मुख्य प्रावधान

सरकार ने श्रम सुधारों की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए 29 मौजूदा श्रम कानूनों को मिलाकर चार नए लेबर कोड लागू किए हैं। इनका उद्देश्य कारोबार को आसान बनाना, साथ ही श्रमिकों के अधिकारों को मजबूत करना है। नए कोड्स—कोड ऑन वेजिस, इंडस्ट्रियल रिलेशंस कोड, सोशल सिक्योरिटी कोड और ऑक्यूपेशनल सेफ्टी, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशंस कोड—के लागू होने से देश के औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्र के 40 करोड़ से अधिक श्रमिकों पर असर पड़ेगा।

नए प्रावधानों में महिलाओं के लिए समान अवसर, फिक्स्ड-टर्म कर्मचारियों को एक वर्ष में ग्रेच्युटी, ओवरटाइम का डबल वेतन, मुफ्त हेल्थ चेक-अप, गिग वर्कर्स के लिए सुरक्षा और अन्य कई बदलाव शामिल हैं।


कोड 1: वेजेज कोड, 2019 — न्यूनतम वेतन और ओवरटाइम को मजबूत आधार


कोड 2: इंडस्ट्रियल रिलेशंस कोड, 2020 — ट्रेड यूनियनों, रोजगार और विवाद समाधान में सुधार


कोड 3: सोशल सिक्योरिटी कोड, 2020 — PF, ESIC, गिग वर्कर्स और कवरेज विस्तृत


कोड 4: ऑक्यूपेशनल सेफ्टी, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशंस कोड, 2020 — सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य मानक मजबूत

Exit mobile version