Site icon Overlook

Loksabha Election 2019: रविकिशन का कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े से किया स्‍वागत

भाजपा प्रत्‍याशी- बनाए जाने के बाद फिल्‍म स्‍टार रविकिशन पहली बार गोरखपुर पहुंचे हैं। यहां सहजनवां में कार्यकर्ताओं ने उनका स्‍वागत किया। नौसढ़ में भी क्षेत्रीय अध्‍यक्ष डा धर्मेन्‍द्र सिंह, ग्रामीण क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह सहित बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता सुबह से जुटे। ढोल-नगाड़े के साथ ही भाजपाई रविकिशन के स्‍वागत के लिए जगह-जगह फूलमालाएं लेकर खड़े रहे। रविकिशन का रोड शो शहर के जिन इलाकों से गुजर रहा है ट्रैफिक पुलिस ने उधर यातायात डायवर्ट कर दिया।

रविकिशन शुक्‍ल ने बुधवार को लखनऊ में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की थी। गुरुवार को वह गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेने के बाद अपने प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश राम त्रिपाठी ने बताया कि रविकिशन आरएसएस के मुख्‍यालय माधवधाम भी जाएंगे जहां प्रांत प्रचारक सुभाष से उनकी मुलाकात होगी। बेनीगंज स्थित भाजपा कार्यालय में रविकिशन का कार्यकर्ताओं से परिचय कराया जाएगा। 

Exit mobile version