Site icon Overlook

Kurukshetra: सड़क किनारे खेतों में मिले दो युवकों के शव;

जानकारी के मुताबिक सुबह जब शाहाबाद अनाजमंडी से गांव जंधेड़ी की ओर जाने वाली सड़क से राहगीर गुरजने लगे तो सड़क के समीप ही खेतों की ओर दो युवक पड़े दिखाई दिए। राहगीरों ने सड़क हादसे की आशंका देखते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी और टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी रणधीर सिंह भी पहुंचे और दोनों को शाहाबाद के ही नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक जांच की गई तो उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले जबकि शवों के समीप ही मोटरसाइकिल भी खड़ी थी। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए लोक नायक जय प्रकाश नागरिक अस्पताल के मोार्चरी हाउस में रखवा दिए हैं, जहां चिकित्सकों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा।

Exit mobile version