Site icon Overlook

Kalank Box Office: ‘कलंक’ ने तोड़ डाले कमाई के रिकॉर्ड, पहले दिन बटोरे इतने करोड़

मुंबई- Kalank Box Office करण जौहर की पीरियड लव स्टोरी कलंक ने बॉक्स ऑफ़िस पर चल रही मंदी का कलंक धो दिया। 17 अप्रैल को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने पहले दिन ज़बर्दस्त कमाई की है और साल की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

लम्बे वीकेंड का फ़ायदा उठाने के लिए निर्माताओं ने कलंक को मिड वीक यानि गुरुवार को रिलीज़ किया। देशभर में फ़िल्म 4000 स्क्रींस पर रिलीज़ की गयी, जबकि ओवरसीज़ में इसे 1300 स्क्रींस पर उतारा गया है। गुरुवार को महावीर जयंती की छुट्टी होने की वजह से कलंक को शानदार ओपनिंग मिली है। ट्रेड सूत्रों के अनुसार फ़िल्म ने 21.60 करोड़ की कमाई पहले दिन की है। इसके साथ कलंक साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फ़िल्म बन चुकी है। कलंक ने अक्षय कुमार की केसरी को ओपनिंग की रेस में पीछे छोड़ दिया है। इस साल के टॉप 5 ओपनिंग कलेक्शंस देखें तो इस प्रकार हैं-

कलंक- 21.60 करोड़

केसरी- 21.06 करोड़

गली बॉय- 19.40 करोड़

टोटल धमाल- 16.50 करोड़

मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी- 8.75 करोड़

अभिषेक वर्मन निर्देशित कलंक 1945 में सेट एक प्रेम कहानी है। फ़िल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और कुणाल खेमू ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं।

Exit mobile version