Site icon Overlook

IRCTC : अब आप ट्रैन में भी व्हाट्सप्प से माँगा सकेंगे खाना –

रेल यात्रिओ के लिए बहुत अच्छी खबर है , अब आप व्हाट्सप्प के जरिये ऑनलाइन खाना आर्डर कर सकते है। ट्रैन में अपनी सीट पर खाना मंगाने के लिए आपको जूप को इस नंबर पे 7042062070 मैसेज करना है। फिर आपको 10 अंक का पीएनआर नंबर टाइप करना है। रेस्ट्रॉन्ट सेलेक्ट करके जो भी खाना आप आर्डर करना चाहते है , उसकी जानकारी देनी है। पेमेंट करके आप आर्डर कन्फर्म कर ले , आपको रियल टाइम फ़ूड ट्रैकिंग और फीडबैक की सुविधा भी मिलेगी।

Exit mobile version