Site icon Overlook

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की, लाहौर-सियालकोट पर मिसाइल हमले; फ़ैसलाबाद में एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त

नई दिल्ली: पाकिस्तान द्वारा जम्मू एयरपोर्ट, उधमपुर, अखनूर, पठानकोट और जैसलमेर जैसे सामरिक ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले करने के बाद भारत ने गुरुवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी। भारतीय सेना ने लाहौर और सियालकोट में मिसाइल हमले किए और फ़ैसलाबाद में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम नष्ट कर दिया।

भारतीय सेना ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी सीमा पर कई जगहों पर ड्रोन हमलों की सूचना मिली थी। सेना ने कहा कि वह घुसपैठ कर रहे मिसाइलों और ड्रोन को प्रभावी ढंग से निष्क्रिय कर रही है।

भारत ने लाहौर और सियालकोट में ड्रोन हमलों के साथ जवाबी कार्रवाई की और साथ ही पाकिस्तानी शहर फ़ैसलाबाद में स्थित एयर डिफेंस सिस्टम को भी नष्ट कर दिया।

गुरुवार शाम पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अर्निया की ओर आठ मिसाइल दागे, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। उधमपुर, जम्मू और जैसलमेर में भी भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, जिससे आसमान में धमाके और रोशनी देखी गई।

राजस्थान के बीकानेर और पंजाब के जालंधर सहित कई क्षेत्रों में पूर्ण ब्लैकआउट देखा गया। इसी तरह जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, जम्मू, अमृतसर और जालंधर में भी ब्लैकआउट लागू किया गया।

पाकिस्तान ने गुरुवार को जम्मू क्षेत्र को ‘लोइटरिंग म्यूनिशन’ से निशाना बनाया, जिसका जवाब भारतीय वायु रक्षा तोपों ने दिया। इससे पहले, भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पीओजेके में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने गुरुवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “पाकिस्तान ने 22 अप्रैल को पहले हमला किया था। हम केवल उसका जवाब दे रहे हैं। भारत की कार्रवाई संयमित रही और यह गैर-सैन्य, गैर-नागरिक ठिकानों तक सीमित रही। आज जो हो रहा है, वह पाकिस्तान की ओर से एक और उकसावा है, जिसका जवाब दिया जा रहा है और आगे भी दिया जाएगा।”

Exit mobile version