Site icon Overlook

कांग्रेस सरकार बनने के बाद भाजपा सरकार ताश के पत्तों की भांति ढह जाएगी : हरेंद्र अग्रवाल

लोकसभा प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल जनसंपर्क कार्यक्रम में मिल रहा भारी जन समर्थन
मेरठ। मेरठ-हापुड़ से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल को जनसंपर्क कार्यक्रम में भारी जन समर्थन मिल रहा है। जैसे जैसे ये लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे श्री अग्रवाल के चुनावी जनसंपर्क कार्यक्रम अभियान की गतिविधियां बड़ रही है। इसी के चलते श्री अग्रवाल ने मीनाक्षी पुरम वार्ड नं. 20 डिफेंस कॉलोनी में विनोद सोनकर, वी.के. मालिक युगनस राणा के यहां पहुंच बैठक की व नबीपुर कला चौपाल पर एक सभा को संबोधित किया। इसके बाद श्री अग्रवाल ने शहजादपुर, लालपुर, वक्सर आदि जनसंपर्क कार्यक्रम किया एवम् जयदेव पोसवाल के निवास स्थान पर बैठक की जहां उन्होंने अपने पक्ष में सहयोग और समर्थन की मांग की। इसके उपरांत वे गणेश मंदिर पार्क शास्त्री नगर में विपुल गर्ग और अनुज गर्ग के यहां,सी ब्लॉक पूर्वी पार्क में कंवर पाल सिंह, नासिर मलिक व विशाल अहमद के निवास पर बैठक की, जाकिर कॉलोनी में मदीना मस्जिद में नफीस सैफी व बाल्मीकि मंदिर मेडिकल कॉलेज के पास भावलपुर में आदित्य शारयर के यहां श्री अग्रवाल ने सभा की। इस सभा को सबोंधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, पुरे भारत में समीकरण तेजी से बदल चुके हैं। लोगों में कांग्रेस को लेकर एक उत्साह, एक उमंग है। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का आज असली चेहरा जनता के समक्ष आ चुका है। अब जनता चुनाव में भाजपा को जड़ से खत्म करने का मन बना चुकी है। भाजपा ने जितने वायदे किए उनकी सरकार के पांच साल पूरे होने पर वो वायदे झूठ का पुलिंदा बन कर रह गए हैं। हर गली, हर गांव में बेरोजगार नौजवानों की फोज घूम रही है, उद्योग धंधे चौपट पड़े हैं। कई फैक्ट्रियां तो बंद होने के कगार पर हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति बुरी तरह चरमरा गई है। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। उन्हें कानून का कोई डर नहीं है। बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है। भ्रष्टाचार सुरसा के मुख की तरह बढ़ता जा रहा है, किसी भी कार्यालय में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता यहां तक कि सत्ता में बैठे भाजपा नेता भ्रष्टाचार में पूरी तरह सन्लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने के बाद भाजपा सरकार ताश के पत्तों की भांति ढह जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में हर वर्ग पर जुल्म ढाए हैं। यही वजह है कि जनता कांग्रेस राज को याद कर रही है और मेरठ की जनता वोट की चोट से भाजपा से बदला लेगी । ढ्ढ पिछले चुनाव में हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कहने वाले भाजपा नेता अब चुप्पी साधे हुए हैं। कर्मचारियों का शोषण किया गया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले भाजपाईयों के राज में पिछले 5 साल में महिलाओं के प्रति अपराधों में भारी इजाफा हुआ है।

चुनावी परिदृश्य पूरी तरह बदल जायेगा और कांग्रेस की एकजुटता से देश में धर्म और विभिन्न प्रदेशों में जात पात की राजनीति करने वाली भाजपा को मेरठ की जनता लोकसभा चुनावों में करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को आपस में बांटकर फिर से सत्ता हथियाना चाहती है पर जनता उनकी असलियत जान चुकी है और अब उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी और किसानों की लड़ाई साथ साथ लड़ी। पश्चिमी चंपारण में महात्मा गांधी ने किसानों के लिए अंग्रेजों के खिलाफ निलाह आंदोलन चला उन्हें झुकने पर विवश कर दिया था। आज भी कांग्रेस पार्टी उसी जज्बे के साथ किसानों और गरीबों के साथ खड़ी है। कांग्रेस शासनकाल में ही किसान की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया और सफल हरित क्रान्ति हुई । उन्हें पूरा विश्वास है कि वो भाजपा की नाकामियों का पूरा हिसाब लेंगे।

Exit mobile version