Site icon Overlook

Happy Birthday Janhvi Kapoor: कॉम्बैट पाटलट बनने से पहले लिया बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद

मुंबई-। श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर 6 मार्च को 22 साल की हो गयी हैं। जाह्नवी ने पिछले साल करण जौहर की फ़िल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो मराठी हिट सैराट का रीमेक थी। पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक के बाद जाह्नवी अपनी एक और फ़िल्म के लिए चर्चा में आ गयी थीं, जिसका संबंध वायु सेना से ही है।

यह फ़िल्म देश की पहली आईएएफ कॉम्बैट पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है, जिसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। गुंजन ने 1999 में हुए कारगिल वॉर में अहम रोल निभाया था। बहादुरी के लिए गुंजन को शौर्य चक्र से भी सम्मानित किया गया था। जाह्नवी फ़िल्म में गुंजन का किरदार निभा रही हैं, जबकि उनके पिता अनुज सक्सेना के रोल में बेहतरीन एक्टर पंकज त्रिपाठी नज़र आएंगे। मार्च में फ़िल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो जाएगी। फ़िल्म का निर्देशन शरण शर्मा कर रहे हैं। पंकज इस वक़्त लुका छुपी में एक दिलचस्प किरदार में नज़र आ रहे हैं।

जाह्नवी अपने जन्म दिन से पहले वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए भी गयी थीं। सफेद सलवार सूट पहने जाह्नवी काशी की गलियों में घूमीं और पूरे श्रद्धा भाव से बाबा के दर्शन किये।
जाह्नवी अपने जन्म दिन से पहले वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए भी गयी थीं। सफेद सलवार सूट पहने जाह्नवी काशी की गलियों में घूमीं और पूरे श्रद्धा भाव से बाबा के दर्शन किये।

जाह्नवी गुंजन के किरदार के लिए अपना वज़न बढ़ा रही हैं। इसके अलावा जाह्नवी करण जौहर के निर्देशन में बन रही तख़्त में भी नज़र आने वाली हैं, जो हिज़्टोरिकल ड्रामा फ़िल्म है।

Exit mobile version