Site icon Overlook

Faridabad: बदमाशों ने दो भाईयों के पेट में घोंपी बीयर की बोतल,

एसी नगर निवासी ज्योति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने बोतल तोड़कर बारी-बारी दोनों भाइयों के पेट में घोंपकर घायल कर दिया और संदीप से 1.5 लाख रुपये थे लूट लिए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। घायलों को आसपास के लोगों की सहायता से नागरिक अस्पताल बीके में भर्ती कराया गया। यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई। जांच अधिकारी राजेंद्र कसाना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश के लिए दो टीमें लगाई गई है, जल्द आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

Exit mobile version