Site icon Overlook

Facebook में जल्द होने वाला है नया अपडेट-

Facebook एप में जल्द ही एक नया अपडेट आने वाला है जिसके बाद एक नया होम टैब दिखेगा और इसी होम टैब में फोटोज, वीडियोज और दोस्तों के स्टेटस दिखेंगे। इसी होम टैब में लाइक और फॉलो किए गए पेज के अपडेट मिलेंगे। इसी टैब में सजेशन वाले पोस्ट भी दिखेंगे और यहीं आपको फेसबुक ब्राउजिंग हिस्ट्री से संबंधित पोस्ट भी दिखेंगे। फेसबुक अब इंस्टाग्राम के जैसा ही दिखेगा। फेसबुक का नया अपडेट अगले सप्ताह से जारी किया जाएगा। नए अपडेट के बाद आपको कई सारे शॉर्टकट बटन भी दिखेंगे।

Exit mobile version