Site icon Overlook

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ घोषणा: भारत को हो सकता है 3.1 अरब डॉलर का नुकसान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज, 2 अप्रैल को ‘लिबरेशन डे’ के मौके पर पारस्परिक (reciprocal) टैरिफ की घोषणा करने जा रहे हैं, जिससे पूरी दुनिया सतर्क हो गई है। ये टैरिफ घोषणा के तुरंत बाद प्रभावी हो जाएगी। इस फैसले से पहले, व्हाइट हाउस ने भारत की आलोचना की है, क्योंकि भारत ने अमेरिका के कृषि उत्पादों पर 100% टैरिफ लगाया हुआ है। इसी तरह के व्यापार प्रतिबंध यूरोपियन यूनियन (EU), जापान और कनाडा में भी देखे गए हैं, जिससे भारत के लिए यह घोषणा और महत्वपूर्ण हो गई है।

20% आयात शुल्क की योजना

एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप और उनकी टीम ने अमेरिका में आयातित अधिकतर उत्पादों पर 20% टैक्स लगाने की योजना बनाई है। यह भी कहा गया है कि इस नए टैक्स से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल सरकार नागरिकों को टैक्स रिफंड या डिविडेंड देने के लिए कर सकती है।

कब और कहां होगी घोषणा?

डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के रोज़ गार्डन में इन टैरिफ का ऐलान करेंगे। हालांकि, कार्यक्रम के सटीक समय की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट के अनुसार, यह घोषणा वॉशिंगटन समयानुसार शाम 4 बजे (भारतीय समयानुसार 1:30 AM) को होगी।

असर: भारत और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव

यदि ये नए टैरिफ तत्काल प्रभावी होते हैं, तो अमेरिका में आयात करने वाली कंपनियों को भारी कीमत चुकानी होगी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अगर शुल्क ज्यादा बढ़ाए गए तो कंपनियां लागत कम करने के नए तरीके तलाशेंगी—जैसे नई सप्लाई चेन बनाना, बिजनेस पार्टनर्स को लागत में हिस्सा देने के लिए कहना, या अमेरिकी ग्राहकों के लिए कीमतें बढ़ाना

हालांकि, कीमतों में अधिक बढ़ोतरी ग्राहकों की मांग को कम कर सकती है, जिससे अमेरिकी बाजार में मंदी (recession) की संभावना बढ़ जाएगी। इस असर से न केवल अमेरिका बल्कि अन्य देशों की अर्थव्यवस्थाएं भी प्रभावित हो सकती हैं, जिसमें भारत को 3.1 अरब डॉलर तक का नुकसान हो सकता है

Exit mobile version