Site icon Overlook

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन

मुंबई: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र का मुंबई में 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से फ़िल्म उद्योग से लेकर लाखों प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि धर्मेंद्र का जाना “भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत” है। अपनी सादगी और विनम्रता के लिए मशहूर धर्मेंद्र ने छह दशकों के करियर में दर्शकों के दिलों में एक अनोखी जगह बनाई।

300 से अधिक फ़िल्मों में अमर किरदार

1975 की ब्लॉकबस्टर ‘शोले’ में निभाया गया वीरू का किरदार धर्मेंद्र की पहचान बन गया। 300 से अधिक फ़िल्मों में अभिनय करते हुए उन्होंने रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और थ्रिलर जैसी हर शैली में अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की।

1960 में ‘दिल भी तेरा, हम भी तेरे’ से अभिनय की शुरुआत करने वाले धर्मेंद्र ने 1963 की ‘बंदिनी’ से लोकप्रियता हासिल की। इसके बाद ‘फूल और पत्थर’, ‘मेरा गाँव मेरा देश’, ‘सीता और गीता’, ‘चुपके चुपके’, ‘राजा जानी’ जैसी फ़िल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।

दुनिया के ‘सबसे हैंडसम पुरुष’ में शुमार

धर्मेंद्र को उनके प्रशंसक “ओरिजिनल ही-मैन”, “गरम धरम” और “ग्रीक गॉड” जैसे उपनामों से पुकारते थे। अभिनेत्रियाँ माधुरी दीक्षित, जया बच्चन और सलमान खान सहित कई सितारों ने उन्हें “सबसे खूबसूरत अभिनेता” बताया। लेकिन धर्मेंद्र हमेशा कहते थे कि वे अपनी सुंदरता को “प्रकृति का आशीर्वाद” मानते हैं।

हेमा मालिनी के साथ प्रेम कहानी

उनकी और अभिनेत्री हेमा मालिनी की प्रेम कहानी 1970 के दशक में सुर्खियों में छाई रही। दोनों ‘सीता और गीता’, ‘शोले’ जैसी कई सुपरहिट फ़िल्मों में साथ नजर आए और 1980 में शादी की। धर्मेंद्र की यह दूसरी शादी थी।

राजनीति में भी कदम रखा

धर्मेंद्र ने 2004 में बीजेपी के टिकट पर राजस्थान के बीकानेर से सांसद बनने के साथ राजनीति में भी कदम रखा। हालांकि उन्होंने बाद में स्वीकार किया कि राजनीति उनके स्वभाव के अनुरूप नहीं थी।

सम्मान और उपलब्धियाँ

1997 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और 2012 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से नवाज़ा।

अंतिम समय तक सक्रिय

धर्मेंद्र अपने जीवन के अंतिम वर्षों तक अभिनय, रियलिटी शो और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों से जुड़े रहे। ‘शोले’ में उनका निभाया गया वीरू का किरदार आज भी भारतीय सिनेमा के इतिहास में अमर है।

फ़िल्म जगत में शोक

अक्षय कुमार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “धर्मेंद्र वो हीरो थे, जैसा हर लड़का बनना चाहता था।” निर्देशक करण जौहर ने लिखा कि उनका जाना “एक ऐसा खालीपन छोड़ गया है जिसे कभी भरा नहीं जा सकता… धर्मेंद्र जैसे सिर्फ एक ही होते हैं।”

भारतीय सिनेमा ने आज अपना एक अनमोल सितारा खो दिया—लेकिन उनकी मुस्कान, ऊर्जा और अनोखा आकर्षण हमेशा अमर रहेगा।

Exit mobile version