Site icon Overlook

Delhi: डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी,

दिल्ली के आरकेपुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस से लेकर स्कूल प्रशासन अलर्ट हो गया। एहतियातन बच्चों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस के मुताबिक, डीपीएस आरके पुरम को एक धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें स्कूल को बम से उड़ा देने की बात लिखी है। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है। पुलिस द्वारा तलाश जारी है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। डीसीपी रोहित मीना का कहना है, अभी तक कुछ नहीं मिला है। तलाश लगभग पूरी हो चुकी है, सिर्फ हॉस्टल परिसर बचा है।

Exit mobile version