Site icon Overlook

CCTV में कैद हुई वारदात: गुरुग्राम में पूर्व पार्षद और भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या!

गुरुग्राम के पटौदी के खोड़ गांव में शराब कारोबारी और उसके भाई की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।शुक्रवार सुबह कार और बाइक पर आए छह से अधिक बदमाशों ने दोनों भाइयों पर दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग की गई। गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों सुजीत और परमजीत को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। परमजीत जिला पार्षद रह चुका था।

मृतकों के भाई अजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि भाई सुजीत और परमजीत स्कूल के अलावा शराब के ठेके चलाते थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह नौ बजे के आसपास परमजीत पंचायत घर के बाहर बात कर रहा था, तभी वहां पर गांव के अजीत, रोहित, संदीप गोरियावास, दिनेश, दिनेश उर्फ गंगाराम, गांव मुसैदपुर सरपंच धर्मेंद्र सहित अन्य लोग आए। उन्होंने परमजीत पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। कई राउंड फायरिंग करने के बाद परमजीत नीचे गिर गया। उसके बाद दिनेश उर्फ गंगाराम, रोहित, दिनेश और सरपंच धर्मेंद्र ने कहा कि भाई सुजीत को घर पर जाकर मारो। शिकायतकर्ता अजीत के अनुसार, उनकी बात सुनकर वह दूसरे रास्ते की तरफ से भागा तो देखा कि संदीप, दिनेश रोहित और अन्य घर के बाहर सुजीत पर गोलियां चला रहे हैं। आवाज सुनकर चाची राजो देवी और पिता सुमेर सिंह ने शोर मचाया। लोगों को एकत्रित होते देख बदमाश फरार हो गए।

पंचायत घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में घटनाक्रम कैद हो गया। बदमाश आते हुए कैमरे में दिखाई देते हैं और उसके बाद ताबड़तोड़ परमजीत पर फायरिंग करना शुरू कर देते हैं। परमजीत के साथ बात कर रही महिला फायरिंग होते देख वहां से भागती है और बदमाशों से बचाने के लिए आगे जाती है, लेकिन बदमाशों की धमकी देने के बाद वह पीछे हट जाती है।

Exit mobile version