Site icon Overlook

BTC 2015 result: नतीजे आज हो सकते हैं घोषित

BTC 2015 result: बीटीसी 2015 के चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा। एक से तीन नवंबर तक हुई थी 2015 बैच की परीक्षा का आयोजन किया किया था। इस परीक्षा में 60 हजार से अधिक प्रशिक्षु शामिल हुए थे। इसके अलावा बैक पेपर का परिणाम 15 दिसंबर तक जारी हो सकता है।

इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक संजय सिन्हा ने कहा कि अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार के निर्देशों के मुताबिक बीटीसी के रिजल्ट को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

आपको बता दें कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में बीटीसी 2013, बीटीसी 2014 के अवशेष, मृतक आश्रित व अनुत्तीर्ण और बीटीसी 2015 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दी गई थी।

Exit mobile version