Site icon Overlook

7th Pay Commission: केंद्र की तर्ज पर इन राज्यों ने भी दिया तोहफा, एक झटके में कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी

बीते जुलाई महीने में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 11 फीसदी इजाफे का ऐलान किया था। इसके बाद अब कर्मचारियों का डीए या डीआर बढ़कर 28 फीसदी हो गया है। केंद्र की तर्ज पर कई राज्यों ने भी अपने कर्मचारियों को खुशखबरी दी है।

किन राज्यों ने दी खुशखबरी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में इजाफा किया है। इस फैसले के बाद अब कर्मचारियों को 28 फीसदी की बढ़ी हुई दर से भत्ता मिलने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश के अलावा जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, राजस्थान और हरियाणा में भी राज्य के कर्मचारियों के भत्ते में इजाफा हुआ है। वहीं, बिहार सरकार भी जल्द ही इसका ऐलान करने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि 15 अगस्त से पहले राज्य के कर्मचारियों को भत्ता मिल जाएगा।

कर्नाटक को छोड़, अन्य सभी राज्यों ने महंगाई भत्ते में 11 फीसदी का इजाफा किया है। कर्नाटक के कर्मचारियों के भत्ते को 11.25 फीसदी से संशोधित करके 21.5 फीसदी कर दिया गया है।

ED ने फेमा के उल्लंघन के लिए फ्लिपकार्ट को 10,600 करोड़ रुपये का नोटिस थमाया

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने बीते साल कोरोना की वजह से 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक के लिए कर्मचारियों की अतिरिक्त तीन किस्तों को रोक दिया था। इस रोकी गई किस्तों को जोड़कर सरकार ने 1 जुलाई से 28 फीसदी भत्ता देने का ऐलान किया। अब केंद्रीय कर्मचारियों को 17 की बजाए 28 फीसदी की दर से भत्ता मिल रहा है। इससे कर्मचारियों के एचआरए, पीएफ और ग्रेच्युटी में भी इजाफा हुआ है।     

Exit mobile version