Site icon Overlook

मशीन में फंस जाए ATM कार्ड तो भूलकर भी ना करें ये काम,

वैसे तो अब एटीएम से पैसे निकालने का काम बहुत ही कम हो गया है। लोग एटीएम की बजाय यूपीआई का इस्तेमाल पसंद कर रहे हैं, हालांकि कई बार जब कैश की जरूरत होती है तो हम एटीएम की ओर भागते हैं। एटीएम से पैसे निकालते समय कई तरह की सावधानियां बरतनी पड़ती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एटीएम में भी कई तरह के फ्रॉड हो रहे हैं। कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिनमें एटीएम मशीन में लोगों के कार्ड के फंसने की शिकायतें मिलीं। कई बार कार्ड मशीन में फंस जाता है और घबराकर हम वहां लिखे हुए कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल कर देते हैं, लेकिन यहां आपको बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है। दरअसल मशीन में आपका कार्ड फंसता नहीं है बल्कि ये ठग ही कार्ड को फंसाते हैं। ये कार्ड वाले पोर्ट में दूसरी मशीन लगा देते हैं और फिर कस्टमर केयर के नंबर के तौर पर अपना नंबर वहां चिपकाकर चले जाते हैं। बाद में जब आप शिकार होकर इन्हें कॉल करते हैं तो आप इनके जाल में फंस जाते हैं। कॉल करने से पहले जरूर चेक करें कि नंबर किस तरीके से और वहां लिखा है। यदि किसी आम पेपर पर नंबर लिखकर चिपकाया गया है तो उस पर कॉल ना करें।