Site icon Overlook

Summer Vacations: दिल्ली के स्कूलों में कब से शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां?

होली के बाद से ही तापमान में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। राजधानी सहित कई इलाकों में गर्मी बढ़ गई है। ऐसे में राजधानी के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र गर्मी की छुट्टियों का इंतजार कर रहे हैं। शिक्षा विभाग छात्रों के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए तापमान बढ़ने पर स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर देता है। छात्र अभी से समर वेकेशन का इंतजार करने लगे हैं। दिल्ली के स्कूल कैलेंडर के अनुसार, इस साल राजधानी में गर्मियों की छुट्टियां 11 मई से शुरू होकर 30 जून, 2024 तक जारी रहेंगी। इस वर्ष दिल्ली के स्कूली छात्रों को एक महीने 19 दिनों की छुट्टियां मिल रही हैं। इस सत्र में दिल्ली के स्कूल 220 दिन खुलेंगे। शिक्षा निदेशालय (DOE) ने सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि छुट्टियों और शैक्षणिक सत्रों की घोषणा से पहले यह बता दिया जाए कि साल में 220 दिन पूरे करना जरूरी है।