13 फरवरी को होने वाले किसान आंदोलन के लिए अंबाला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। कई दिनों से पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर इसकी तैयारी चल रही है। बॉर्डर पर पुलिस ने डिवाइडर ब्लॉक और बैरिकेड पहुंचा दिए गए हैं। इसके साथ ही अंबाला-राजपुरा रोड पर देवीनगर के पास सर्विस रोड को डिवाइडर ब्लॉक से बंद कर दिया है। शंभू बॉर्डर की तरफ से देवीनगर में जाने के लिए अंडरपास के नीचे से जाना पड़ता है, मगर यहां अंडरपास के पास तीन से चार लेयर में डिवाइडर ब्लॉक लगा दिए हैं। इससे लोगों को राजमार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है, हालांकि अभी अंबाला-राजपुरा राजमार्ग चल रहा है और राजमार्ग पर पुलिस तैनात की गई है। सुरक्षा के लिहाज से छतों पर रेत की बोरियां लगाकर सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं। जिससे कि स्थिति बिगड़ने पर पुलिसकर्मी मोर्चा संभाल सकें।