Site icon Overlook

Delhi : सफदरजंग में कैंसर मरीजों के लिए आईसीयू सुविधा शुरू,

कैंसर मरीजों के लिए सफदरजंग अस्पताल के ऑन्कोलॉजी विभाग में पहली बार आईसीयू की सुविधा शुरू हुई है। यहां गंभीर रोगियों के लिए आठ बेड की सुविधा होगी। इसके अलावा कीमोथेरेपी के लिए 25 फीसदी अधिक बेड की सुविधा होगी। वहीं, खून से संबंधित रोगों के इलाज के लिए हेमेटोलॉजी विभाग में सुविधाओं को दोगुना से अधिक कर दिया गया है। नए ब्लॉक में कैंसर और हेमेटोलॉजी दोनों विभागों में सुविधाएं बढ़ गई हैं। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक नए ब्लॉक में मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में अब डे केयर के लिए 20 बेड की सुविधा होगी। पहले यह संख्या महज 15 बेड की थी। यहां पर अब प्रतिदिन पांच अतिरिक्त कीमोथेरेपी की सुविधा मिलेगी। वहीं, हेमेटोलॉजी डे केयर में अब 13 बेड की सुविधा होगी। पहले यह संख्या छह बेड की थी। यहां पर अब खून से जुड़े सात अतिरिक्त मरीजों को सुविधा मिलेगी। वहीं बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट की बात करें तो अब यह संख्या छह गुना हो गई है। इस यूनिट में अब कुल छह बेड होंगे। जबकि यूनिट को शुरू करने के दौरान यहां पर केवल एक बेड की सुविधा थी। इस यूनिट में दोनों विभाग के डॉक्टर मिलकर मरीज का इलाज करते हैं।