हरियाणा के फरीदाबाद में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। ओल्ड फरीदाबाद बसेलवा कॉलोनी में बंदर की घुड़की से डरकर रास्ते में गिरे आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रूपचंद परिवार के साथ रहते हैं। उनका आठ साल का बेटा समर दूसरी कक्षा का छात्र था। स्कूल से लौटते वक्त बंदर ने उसे घुड़की दिखाई थी। समर को दो फरवरी को बंदर ने काट लिया था। इसके बाद से वह ठीक था। मानना है कि उसके अंदर तभी से डर बैठ गया हो। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। मौत का सटीक कारण अभी सामने नहीं आया है। अनुमान है कि बच्चा बंदर के घुड़की दिखाने से अत्यधिक भयभीत हो गया। इस कारण हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई।