नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आग थम नहीं रही है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बावजूद मंगलवार आधी रात के बाद दक्षिण हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल में धार्मिकस्थलों पर हमले हुए। वहीं, हिंसा और आगजनी के मामले में अब तक 41 एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस ने 116 लोगों को गिरफ्तार किया है और 90 लोगों को हिरासत में लिया गया। गुरुग्राम में पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि हिंसा के सभी मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाएगी। अगर इसके पीछे कोई साजिश थी तो उसकी भी जांच होगी।