Site icon Overlook

उत्तर प्रदेश : हल्की बारिश में बिजली कटौती हुई तो लेंगे एक्शन –

गोरखपुर,
सीएम ने कहा कि यदि बारिश नहीं होती है तब भी आपूर्ति व्यवस्था लडखड़ा जाती है। बारिश होने पर भी बिजली आपूर्ति में व्यवधान आ जाता है। इसपर नियंत्रण लगाएं। उन्होंने मंडल के चारों जनपदों में बिजली की ट्रिपिंग पर अभियंताओं से नियंत्रण बनाए रखने और खुद समीक्षा कर खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मुख्य अभियंता से कहा कि बिजली की बार-बार होने वाली ट्रिपिंग को रोकें। कहा कि फाल्ट तय समय में बनने चाहिए, ताकि लोगों को बहुत देर तक कटौती न झेलनी पड़े। तय शेड्यूल के मुताबिक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।