Site icon Overlook

हथोड़े से सर के किये टुकड़े ,पुरे 5 मीटर में फैला खून –

दिल्ली ,
दिल्ली के सैनिक कॉलोनी में बुजुर्ग की हत्या के मामले में आरोपी उसके भाई ने ही उसके आठ से ज्यादा टुकड़े किये है। आरोपी ने हथोड़े से इस तरह वार किए थे बुजुर्ग का खून कमरे में चार से पांच फुट तक फैला हुआ था।जिसके बाद आरोपिओ ने बयान दिया है की वह घर में चोरी कर रहे थे ,तो बुजुर्ग की आँख खुल गयी जिससे उसके पहचाने जाने का भी डर था। जिस वजह से उसकी हत्या उन्होंने की। जिसके बाद पुलिस ने काफी सूझ बुझ के बाद आरोपियों को पकड़ा है।

Exit mobile version