Site icon Overlook

वर्ल्ड कैंसर डे – 4 फरबरी को क्यों मनाया जाता है –

दुनिया भर में सबसे अधिक लोगो की जान कैंसर के कारण ही जाती है। कैंसर हर साल लगभग 10 करोड़ लोगो की जान लेता है। जिसक इलाज पहले संभव नहीं था लेकिन अब इसे रेगुलर चेकअप से रोका जा सकता है। कैंसर के बारे में लोगो को प्रेरित करने के लिए और जागरूक करने के लिए हर साल इसे 4 फरबरी को मनाया जाता है। पिछले तीन सालो से इसकी थीम “क्लोज थे केयर गैप ” रखी गयी है। इसके लिए आज के दिन जगह जगह पर सामूहिक केम्प लगाए जाते है और कैंसर से बचो अभियान चलाया जाता है।