गुरुग्राम में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज को लेकर विवाद अब खत्म होने की ओर है, क्योंकि इस मसले पर एक-दूसरे के आमने-सामने आए हिंदू और मुस्लिम समूहों ने नमाज के के लिए 18 स्थलों पर सहमति व्यक्त की है। इनमें से 12 जगह मस्जिद हैं और 6 सार्वजनिक मैदान हैं। वक्फ बोर्ड की जमीन मिलते ही 6 सार्वजनिक जगहों पर भी नमाज बंद कर दी जाएगी।
मस्जिदों के अलावा, बैठक में स्वीकृत ये 6 रिक्त स्थान हैं- एटलस चौक एचएसआईआईडीसी ग्राउंड, पीपल चौक हुडा लैंड उद्योग विहार फेज 2, स्पाइस जेट कार्यालय उद्योग विहार के सामने हुडा लैंड, लीजर वैली ग्राउंड, गोल्फ कोर्स रोड पर हुडा लैंड, सेक्टर 42 और सेक्टर 69 हुडा लैंड।
पिछले एक महीने से नमाज को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि समझौता होने के बाद अब शांति की उम्मीद की जा सकती है। मगर पुलिस किसी भी कीमत पर सुस्त नहीं पड़ने वाली। गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि यह अभी भी सभी साइटों पर सुरक्षा सुनिश्चित करेगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि शहर में कोई व्यवधान या तनाव न हो।