हरियाणा के गुरुग्राम में भोंडसी पुलिस थाना की पुलिस पीसीआर को एक झगड़े की सूचना पर जाना भारी पड़ गया। आधा दर्जन आरोपियों ने पीसीआर पर लाठी डंडे व ईंट पत्थर बरसा दिए तीन पुलिस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा है की अस्पताल से सूचना मिली थी। अस्पताल में कुछ लोग दवाइयों के पैसे मांगने पर झगड़ा कर रहे हैं। सुचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो आरोपिओ ने पुलिस पर ही हमला कर दिया।