Site icon Overlook

7 जोन के 404 स्कूलों में रिक्त पद, जिले के 400 जेबीटी भरेंगे विकल्प

ट्रांसफर ड्राइव का पोर्टल शुरू, नजदीक और पसंदीदा स्कूल भर रहे अध्यापक
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार जेबीटी ट्रांसफर ड्राइव का पोर्टल खुल गया। पोर्टल पर जिले के 404 स्कूलों की जानकारी दी गई है, ताकि स्कूलों में रिक्त पद देखकर अध्यापक विकल्प भर सकें। ट्रांसफर ड्राइव में 400 अध्यापक हिस्सा लेंगे। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रधान अमित छाबड़ा ने बताया कि 15 जुलाई को पोर्टल नहीं चला था लेकिन 16 जनवरी को पोर्टल ने ठीक ढंग से कार्य करना शुरू कर दिया। पोर्टल पर तबादला प्रक्रिया के तहत सात जोन बनाए गए हैं लेकिन अध्यापक जब अपने एमआईएस पोर्टल पर जाकर तबादला प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे तो वहां उनका मौजूदा जोन उपलब्ध नहीं होगा।जोन के आधार पर स्कूल
जोन एक में 102 स्कूल, जोन दो में 46 स्कूल, जोन तीन में 14, जोन चार में 24, जोन पांच में 67, जोन छह में 110 और जोन सात में 142 स्कूल दर्शाए गए हैं।जेबीटी की ट्रांसफर ड्राइव को लेकर शिक्षा विभाग ने तीसरी बार शेड्यूल जारी किया है। स्टेशन और स्कूल भरने की तारीख 15 से 21 जनवरी तक है। स्कूलों को अस्थायी आवंटन 22 से 24 जनवरी तक होगा। अस्थायी आवंटन से छूटे अध्यापकों के लिए दोबारा आवेदन का समय 25 और 26 जनवरी, फाइनल स्टेशन अलॉट करने का कार्य 27 से 28 जनवरी तक और तबादला आदेश 29 जनवरी को जारी होगा।

Exit mobile version